-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर पुलिस ने नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के दौरान 2 स्मैक तस्करों को 8.42 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जसपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान चलाया जा रहा है । यह अभियान अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह, व क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार के निर्देशन में दिनांक 26/04/25 को जसपुर पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान जसपुर श्मशान घाट रोड से 2 लोगों को मोटरसाइकल UK18D-5014 पर स्मैक लेजाते गिरफ्तार कर लिया विक्रम जीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी चतरपुर बगीची, जसपुर के पास से 04.17 ग्राम स्मैक इन्द्रजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह आदिवासी चतरपुर बगीची, जसपुर के पास से 04.25 ग्राम स्मैक बरामद की गई । पुलिस द्वारा उनके खिलाफ धारा- 8/21/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक, जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल
2- एसआई संजय सिंह
3- एसआई सुशील कुमार
4- कांस्टेबल कुलदीप सिंह
5- कांस्टेबल हेम गिरि
Post Views: 220