-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर-सुरजन नगर रोड पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जसपुर के एक मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई । जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया ।
जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती निकट मदीना मस्जिद
निवासी युवक फिरोज मालिक (25 वर्ष) पुत्र मोहम्मद इलियास 28 अप्रैल 2025 को बुलेट मोटरसाइकिल से जसपुर-सुरजन नगर मार्ग स्थित सीमावर्ती ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश क्षेत्र के गांव रामपुर घोघर के एक प्राइवेट डिग्री कॉलेज में अपनी बहन का एग्जाम फॉर्म जमा करने गया था , तभी कॉलेज से जसपुर वापस आते समय अपराह्न करीब 3:00 बजे उसकी मोटरसाइकिल किसी कारण वश गांव मंडैयों के पास सड़क किनारे एक स्थित एक मठ (हजीरे) से टकरा गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । लोगों ने तत्काल घटना की सूचना ठाकुरद्वारा कोतवाली अंतर्गत सुरजन नगर पुलिस चौकी पुलिस को दी। घटना एन की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसके द्वारा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को तत्काल उपचार हेतु ठाकुरद्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । ठाकुरद्वारा पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिरोज भाई बहनों में सबसे बड़ा था । उसकी दर्दनाक मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा गया ।