-सुशील कुमार चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर क्षेत्र के गांव ध्यान नगर में भीषण गर्मी में भी प्याऊ चालू नहीं हो पाया। जिससे गांव वासी व राहगीर पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं ।
जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर के गांव ध्यान नगर में ग्राम पंचायत द्वारा 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से गांव मुख्य स्थान पर जसपुर-काशीपुर मार्ग के किनारे लगाया गया था, ताकि गर्मी के मौसम में इस प्याऊ से गांव वासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी लाभ मिल सके । लेकिन मई के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी के बावजूद इस प्याऊ को अभी तक चालू नहीं किया गया । जिससे यह प्याऊ सफेद हाथी साबित हो रहा है । जिससे गांववासियों व में रोष व्याप्त है । इसके बावजूद प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
गांव वासियों ने मांग की है कि इस प्याऊ को तुरंत चालू किया जाए ।

Post Views: 384