जसपुर पुलिस का कच्ची शराब के खिलाफ अभियान तेज: 135 पाउच कच्ची शराब के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा कच्ची शराब पर रोक लगाये जाने हेतु जनपद में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार के निर्देशन में जसपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 09/05/25 को चौकी इंचार्ज धर्मपुर एस आई कृष्ण चंद्र आर्य द्वारा पुलिस टीम के गश्त के दौरान गांव भोगपुर डाम जसपुर को किशनपुर रोड जसपुर से बलदेव सिंह उत्तर मगध सिंह को 51 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 60 EX ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया ।
दिनांक 09/05/25 को ही हल्का नंबर 1 के इंचार्ज हरीश आर्य द्वारा  पुलिस टीम के गश्त के दौरान गांव गढ़ी हुसैन के पास से गांव शिवराजपुर पट्टी निवासी भारत सिंह पुत्र प्रेम सिंह को 84 पाऊच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ धारा 60 EX ACT के तहत मुकदमा कायम किया गया ।
शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमों में निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल, एसआई कृष्ण चंद्र आर्य चौकी इंचार्ज धर्मपुर, हल्का नंबर 1 इंचार्ज एसआई हरीश आर्य , हेड कांस्टेबल नवीन प्रकाश , कांस्टेबल विपिन चंद्र, कांस्टेबल अब्दुल मलिक व कांस्टेबल सुरेश टम्टा शामिल रहे ।