सड़क दुर्घटना में जसपुर के लकड़ी व्यापारी की मौत

जसपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड:
मोटरसाइकिल की टक्कर से लकड़ी व्यापारी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर की शाम मोहल्ला छीपीयान , जसपुर निवासी हाजी आबिद (62 वर्ष) पुत्र महमूद उल हसन खाना खाकर जसपुर-पतरामपुर मार्ग पर टहलने गए थे, तभी एक मोटर साइकिल चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए । घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई । उन्हें तत्काल उपचार हेतु सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि उन्हें उपचार हेतु दिल्ली ले जाया गया। लेकिन उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही उपचार से पूर्व ही दम तोड़ दिया।