-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर की अग्रणी शिक्षण संस्था ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई और हर्षोल्लास का वातावरण बन गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मधु शर्मा ने परीक्षा फल में शानदार प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की लगन- मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। इसलिए विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापक व अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं । कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल व विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।

कक्षा 12 में एंजिल अरोड़ा ने 97.4% अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय में बल्कि पूरे जसपुर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। खुशी दासवानी (97.2%) और शौर्य माधव गर्ग (95%) ने विद्यालय में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त अर्शप्रीत कौर (94.4%), नंदिनी अग्रवाल (94.4%), दिशा नरियाल (91.4%), वंशिका गुप्ता (90.6%), छवि छाबड़ा (90.2%), रिया दासवानी (90.2%) विशद बाठला (90%) और आराध्या बंसल (90%) ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विशेष रूप से पेंटिंग विषय में 9 छात्रों एंजिल, खुशी दासवानी, जसप्रीत कौर, दिशा नरियाल, दिव्यांशी राणा, नंदिनी अग्रवाल, छवि छाबड़ा, विशद बाठला और शौर्य माधव गर्ग ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कला क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
कक्षा 10 में अरुज अग्रवाल ने 98% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रयाय सिंह (97.4%), आद्या राजपूत (96.6%), संयम जैन (96%), काव्या सिंह (95.2%), सक्षम सैनी (95%), आद्या खुराना (94.8%), अविका अग्रवाल (93.8%),पीहू सिंह (93.2%), तेजस चौहान (93%) 17 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया।

इसके अतिरिक्त, प्रयाय सिंह ने आईटी और संयम जैन ने एफएमएम नामक अपने-अपने कौशल विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा की गुणवत्ता को सार्थक सिद्ध किया। कक्षा 10 में 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी रही। इसमें हिंदी विषय में 19, अंग्रेज़ी विषय में 12, गणित में 14, विज्ञान में 12, सामाजिक विज्ञान में 15 और कौशल विषयों में 35 छात्र-छात्राओं ने 90 से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय में शानदार परीक्षा फल की खुशी में मिठाईयां बांटी गईं।
प्रधानाचार्या ने बताया विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन की दूरदर्शिता, श्रेष्ठ नेतृत्व और सतत शैक्षणिक नवाचारों की इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई आधुनिक शिक्षण पद्धति, प्रेरणादायी वातावरण और मूल्यनिष्ठ शिक्षा प्रणाली ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को संभवना को बढ़ावा दिया है । यह परिणाम विद्यालय के शिक्षण मानकों और संगठनात्मक दृढ़ता का सशक्त प्रमाण है।
विद्यालय के प्रबंधक अमित कांबोज ने आने वाले शैक्षणिक सत्र में और बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त करते हुए परीक्षा फल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे आगे भी कठिन परिश्रम कर और अनुशासन में रहकर सफलता की ऊंचाइयों को छुएं और अपने जीवन को सफल बनाएं ।