प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव की सरगर्मी तेज, हरिओम सिंह,नासिर अली व महफूज अली अध्यक्ष पद के लिए आये चुनाव मैदान में, तेजी से चल रहा है सदस्यता अभियान व चुनाव प्रचार , 25 मई तक बढ़ी सदस्यता अभियान की तिथि

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष पद के चुनाव की सरगर्मी दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। चुनाव हेतु व्यापारी बंधु व चुनाव मैदान में उतरे लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु जो लोग चुनाव मैदान में उतरे हैं । उनका जनसंपर्क अभियान तेजी से चल रहा है । उनके द्वारा अपने समर्थकों के साथ दुकान-दुकान जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है । उनके द्वारा जनसंपर्क अभियान के दौरान सदस्यता अभियान चलाए जाने के साथ-साथ अपना चुनाव प्रचार भी किया जा रहा है । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु फिलहाल प्रमुख रूप रूप से हरिओम सिंह दुपट्टे वाले,नासिर अली व महफूज अली चुनाव मैदान में नजर आ रहे हैं । हरिओम सिंह के पक्ष में पिछले दिनों सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले खत्री व पंजाबी समाज के व्यापारियों की एक बैठक भी आयोजित हो चुकी है । जिसमें उन्हें पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया । चुनाव में उतरे नासिर अली वर्तमान में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पिछली कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर थे । वे भी अपने समर्थकों के साथ अपना जनसंपर्क अभियान मजबूती के साथ चल रहे हैं । इसके अलावा  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव मैदान में उतरे महफूज अली वर्तमान में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पिछली कार्यकारिणी में महामंत्री के पद पर थे। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष के चुनाव की तिथि 5 जून घोषित की गई थी तथा सदस्यता अभियान की तिथि 15 मई तक निर्धारित की गई थी । लेकिन मुख्य चुनाव अधिकारी व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सत्यभान गर्ग ने सदस्यता अभियान की तिथि बढ़ाकर 25 मई कर दी है । जबकि चुनाव की नई तिथि अभी घोषित नहीं की गई है । उक्त जानकारी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व नगर उपाध्यक्ष नासिर अली ने दी।