-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जसपुर की 3 पैथोलॉजी लैबों पर छापा मारा । जिन्हें जिन्हें अनियमितताएं पाए जाने पर सील कर दिया गया । 

20 म ई 2025 को सी एम ओ ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार डॉक्टर डी पी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की व प्रशासन के संयुक्त छापा मार दल द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के नगर जसपुर में सरकारी अस्पताल रोड पर ताबड़तोड़ 3 पैथोलॉजी लैबों पर ताबड़तोड़ छापा मर गया । जिसके दौरान तीनों लैबों पर घोर अनियमितताएं पाई गईं । अनियमितताएं मिलने पर तीनों लैबों को सील सील कर दिया गया । जिन में सरकारी अस्पताल रोड , जसपुर स्थित स्वास्तिक पैथालॉजी लैब,ओम पैथोलॉजी लेब व एन एस पैथोलॉजी लैब शामिल हैं । छापामार दल में मे डा एस पी सिंह गोपाल भी शामिल रहे। गौरतलब है कि छापा मार दल ने 19 म ई 2025 को जसपुर क्षेत्र के गांव पतरामपुर में दो मेडिकल स्टोरों पर भी छापा मारा था और अनियमितताएं पाई जाने पर दोनों मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया था और नशीले कैप्सूल बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया था ।