-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : पारिवारिक कलह से तंग आकर जसपुर जसपुर क्षेत्र के गांव धरमपुर में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया ।
थाना रेहड़, बिजनौर, उत्तर प्रदेश अंतर्गत ग्राम जाब्तानगर अठवारियोंवाला निवासी जगदीश कश्यप (करीब 40 वर्ष) पुत्र चन्द्रपाल सिंह अपनी पत्नी रितु और बेटी मीनाक्षी के साथ सीमावर्ती राज्य उत्तराखण्ड के जनपद जनपद उधम सिंह नगर ग्राम धर्मपुर,जसपुर में मंगल सैनी के मकान में किराये पर रहता था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता कर रहा था। बताया गया कि उसने पारिवारिक कलह के चलते 21 मई 2025 की रात करीब 9:30 बजे जगदीश ने फांसी लगा ली। उसे फंदे में लटका देखकर उसकी पत्नी व पुत्री चीख-पुकार मचाने लगीं । उनकी चीख-पुकार चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची । पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । उसके पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला । उसकी पत्नी से घटना के संबंध में बात की । पुलिस ने जगदीश को नीचे उतारा और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम करा कर उसके शव को परिजनों व सगे संबंधियों को सौंप दिया। जगदीश की आत्महत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने जांच के दौरान इस घटना के पीछे प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह ही पाई । पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है ।
Post Views: 329