बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती ने उत्तराखण्ड के बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उत्तराखण्ड के बसपा संगठन में किया भारी फेरबदल, बनाए नए पदाधिकारी, सौंपी संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी,प्रदीप कुमार सैनी को बनाया उत्तराखण्ड का नया बसपा प्रदेश अध्यक्ष

-सुशील चौहान

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती ने उत्तराखण्ड में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अपने दिल्ली स्थित आवास पर उत्तराखण्ड के बसपा जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक ली और संगठन की स्थिति की जानकारी ली। जिसके आधार पर आवश्यकता अनुसार उत्तराखंड के कुछ पार्टी पदाधिकारियों को हटाकर उनके स्थान पर पार्टी के दूसरे कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी ।

दिनांक 22/5/2025 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती ने स्वयं  उत्तराखण्ड के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक अपने नई दिल्ली स्थित निवास बुलाई । उन्होंने उत्तराखंड में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया । उन्होंने पहले बैठक में पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओं से उत्तराखण्ड में पार्टी की स्थिति को जाना और उत्तराखंड के पदाधिकारियों में फेर बदल किए जाने की आवश्यकता समझते हुए  उत्तराखंड की कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल किया । उन्होंने उत्तराखंड के बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम को हटाकर प्रदीप कुमार सैनी को बसपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया, भृगुरासन राव को प्रदेश महासचिव, जनपद ऊधम सिंह नगर के बसपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम को हटाकर उनके स्थान पर चंद्रकेश्वर राव को जनपद ऊधम सिंह नगर का नया बसपा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया तथा सत्यपाल सिंह व भगवान दास आनंद को जिला प्रभारी नियुक्त किया। इसके अलावा अनिल कुमार चौधरी को हरिद्वार का बसपा जिला अध्यक्ष बनाया । बैठक में मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में संगठन को और मजबूत बनाने का विश्वास दिलाया । बैठक में ऊधम सिंह नगर से पूर्व बसपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमार गौतम, पूर्व जिला महासचिव साबिर हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल सिंह सागर, रुद्रपुर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार, बाजपुर विधानसभा अध्यक्ष सुभाष ,संजूल भारती, ओमप्रकाश सिंह के अलावा उत्तराखण्ड अन्य बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । बैठक से लौटे सत्यपाल सिंह सागर ने दी बैठक की कार्यवाही की जानकारी ।