-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर पुलिस ने बैरियर कर्मियों के साथ मारपीट व उनपर फायरिंग कर फरार हुए 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है ।
दिनांक 18.05.25 को जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मार्ग पर तालब पुर बोर्डर स्थित माईनिंग बैरियर पर जबरदस्ती गाड़ी निकालने को लेकर गुंडागर्दी करते हुए मुकेश व उसके साथियों ने ड्यूटी कर रहे अभिषेक, यश, पवन के साथ लाठी डंडों से मारपीट व गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की गई थी । सतीश कुमार की तहरीर के आधार पर जसपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)/109/351(2)/352 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर, मणिकान्त मिश्रा द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु आदेश त्वरित कार्यवाही किये जाने का आदेश दिया। इस पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह के निर्देशन में जसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 26.05.2025 को
मुख्य आरोपी मुकेश कुमार व उसके साथी करन , नीरज को मुखबिर की सूचना पर शरीफनगर रोड, जसपुर से गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा मय खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एनफिल्ड मोटरसाईकिल भी बरामद की गई । संबंधित मुकदमे में धारा 3(5) BNS व 3/25 ARMS ACT की बढोतरी की गई आरोपी मुकेश कुमार कश्यप व माईनिंग बैरियर पर काम करने वाले अभिषेक एक ही गांव कनकपुर पीपली ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । जिनका पूर्व में क्रिकेट के मैदान में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था । माईनिंग बैरियर पर अभिषेक द्वारा बिना बिल के कोई गाड़ी निकालने से मना करने पर मुकेश कश्यप अपने साथ अन्य साथियों के लेकर वापिस आया और ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों पर लाठी- डन्डो से मारपीट व गाली गलौज कर , जान से मारने की नीयत से माईनिंग बैरियर पर काम करने वाले कर्मचारियों पर हमला कर फरार हो गये थे ।
मुख्य आरोपी मुकेश कुमार व उसके साथी करन , नीरज को मुखबिर की सूचना पर शरीफनगर रोड, जसपुर से गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा मय खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एनफिल्ड मोटरसाईकिल भी बरामद की गई । संबंधित मुकदमे में धारा 3(5) BNS व 3/25 ARMS ACT की बढोतरी की गई आरोपी मुकेश कुमार कश्यप व माईनिंग बैरियर पर काम करने वाले अभिषेक एक ही गांव कनकपुर पीपली ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । जिनका पूर्व में क्रिकेट के मैदान में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था । माईनिंग बैरियर पर अभिषेक द्वारा बिना बिल के कोई गाड़ी निकालने से मना करने पर मुकेश कश्यप अपने साथ अन्य साथियों के लेकर वापिस आया और ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों पर लाठी- डन्डो से मारपीट व गाली गलौज कर , जान से मारने की नीयत से माईनिंग बैरियर पर काम करने वाले कर्मचारियों पर हमला कर फरार हो गये थे ।गिरफ्तार आरोपी
1- मुकेश कश्यप पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम कनकपुर पोस्ट, सुरजन नगर तहसील व थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष
2- करन पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम जस्सागांजा पोस्ट चिल्लकिया, रामनगर थाना रामनगर, जिला नैनीताल उम्र 24 वर्ष
3- नीरज कश्यप पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम जस्सागांजा पोस्ट चिल्लकिया रामनगर थाना रामनगर, जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष
पुलिस टीम में जगदीश सिंह ढकरियाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर, एस एस आई जावेद मलिक, एस आई धीरज टम्टा पुलिस चौकी इंचार्ज सूतमिल, एस आई संजय सिंह पुलिस चौकी इंचार्ज नादेही, एस आई रविंद बिष्ट SOG काशीपुर,कांस्टेबल हरीश गोस्वामी SOG काशीपुर,कांस्टेबल अरुण कुमार,कांस्टेबल जाकिर हुसैन,कांस्टेबल कपिल ओली शामिल रहे ।