-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : शिक्षा विभाग द्वारा चयनित माध्यमिक व हाई स्कूल स्तर के विद्यालयों में सात दिवसीय समर कैंप लगाने का आदेश दिया गया है। जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों में ज्ञान अर्जन कर परिपक्व बनाना है।
27 म ई 2025 को पीएम श्री नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज महुआ डाबरा में आयोजित सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार अग्रवाल ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने कैंप में शामिल विद्यार्थियों को अनुशासित होकर उसकी विभिन्न गतिविधियों को ग्रहण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 8 तक के 50 विद्यार्थी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बृजमोहन लाल ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कैंप राज्य भर के विभिन्न जनपदों के कुछ चयनित विद्यालयों में ही आयोजित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में पुस्तकीय ज्ञान के अलावा क्षेत्रीय भाषा और सामाजिक तौर तरीकों के साथ ही नैतिक ज्ञान का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। जो विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने काफी हद तक सहायक होगा ।
उन्होंने कैंप में शामिल विद्यार्थियों को अनुशासित होकर उसकी विभिन्न गतिविधियों को ग्रहण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 8 तक के 50 विद्यार्थी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बृजमोहन लाल ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे कैंप राज्य भर के विभिन्न जनपदों के कुछ चयनित विद्यालयों में ही आयोजित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में पुस्तकीय ज्ञान के अलावा क्षेत्रीय भाषा और सामाजिक तौर तरीकों के साथ ही नैतिक ज्ञान का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। जो विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने काफी हद तक सहायक होगा ।शिविर के नोडल अधिकारी नफीस अहमद ने प्रथम दिवस के कार्यक्रम में कुमांऊनी भाषा के शब्दकोश का ज्ञान दिया । कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक राजेश चौधरी ने किया। समर कैंप में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । पीएम पोषण योजना के अंतर्गत बच्चों को भोजन भी कराया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अतुल कुमार अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य बृजमोहन लाल, नफीस अहमद, राजेश चौधरी, अरुण कुमार वर्मा, मोनिका, राजवीर सिंह, मनोज, सोमपाल, कमलेश, सरोज, राम कीर्ति, नसीम जहां आदि मौजूद रहे।