-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव मंडुवा खेड़ा में एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया । घटना रात्रि की है । घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई।
दिनांक 01-06-2025 को सुबह 6:10 बजे बजे जसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली अंतर्गत गांव मंडुवा खेड़ा में नीमा देवी (32 वर्ष) पत्नी राहुल निवासी मंडुवा खेड़ा की लाश कमरे मे पड़ी हुई है । घटना की सूचना मिलने सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया । घटनास्थल पर मृतका की सास भगवती देवी मौजूद मिली । पुलिस ने उससे घटना के संबंध में पूछताछ की । उसने बताया कि कल रात उसके लड़के राहुल ने अपनी पत्नी नीमा देवी की हत्या कर दी । उसने बताया की घटना की सूचना उसके दामाद छत्रपाल निवासी नारायणपुर ने आकर उसे दी । घंटा की सूचना मिलने वह अपने लड़के राहुल के घर पहुंची तो उसे उसकी बहू नीमा देवी का शव फर्श पर लहुलुहन अवस्था में पड़ा हुआ मिला । घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नीमा देवी का शव लहूलुहान पड़ा हुआ है । घटना की सूचना कुछ अधिकारियों को दे दी गई है । मृतका के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने बताया कि मृतका का पति राहुल मौके से फरार है । जिसकी तलाश की जारही है । मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है ।
इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है । लेकिन अभी तक घटना करण का कोई पता नहीं चल पाया है । घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।