उत्तरांचल स्वच्छकार संघ के पदाधिकारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, मुख्य सचिव ने सभी मांगों का शीघ्र निस्तारण करने का दिया आश्वासन और कहा राज्य के सभी निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को नियमित करने की शासन स्तर पर चल रही है कार्यवाही

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड :  उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार राजौर के नेतृत्व में संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने 18 जून 2025 को मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन आनंद बर्द्धन से मिलकर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा नगर निकायों में 12 जून 2015 को लागू किए गए पुर्नगठन ढांचा संख्या 757 को संशोधित करने , नगर निकायों में ठेका प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त करने , नगर निकायों में वर्षो से कार्यवाहक सफाई नायक के रूप में कार्य कर रहे सभी पर्यावरण मित्रों को सफाई नायक के पदों पर पदोन्नति करने तथा हाई कोर्ट के आदेशानुसार निकायों में कार्यरत सभी दैनिक वेतन भोगी , संविदा , उपनल,आउटसोर्स, मौहल्ला स्वच्छता समिति आदि पर्यावरण मित्रों को नियमित करने की मांग की गई । संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राही ने नगर निकायों में बढ़े हुए क्षेत्रफल के आधार पर पूरे राज्य में 20 हजार पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति करने मांग रखी।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के नगर निकायों में कार्यरत सभी पर्यावरण मित्रों के नियमित करने की शासन स्तर पर कार्यवाही चल रही है । निकायों के सभी पर्यावरण मित्रों को नियमित किया जाएगा । उन्होंने संगठन की सभी मांगों का शीध्र ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राही, विकास नगर शाखा अध्यक्ष सतीश पारछा ,सुभाष सिंह , अंकुश चौधरी , श्याम सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे ।