जसपुर पुलिस ने पति से बिछुड़ी गूंगी महिला को उसके पति के सुपुर्द किया।

जसपुर,ऊधम सिंह नगर,उत्तराखण्ड: जसपुर पुलिस ने पति से बिछुड़ी गूंगी महिला को उसके पति के सुपुर्द किया।

31 दिसंबर 2024 को जसपुर बाजार में एक गूंगी महिला किसी कारण वश अपने पति से बिछुड़ गई। उसके पास दुधमुंहा बच्चा था। जो जसपुर साथ बाजार में घूमते हुए मिली । उक्त महिला ने इशारों से बताया कि वह अपने पति से बिछुड़ गई है । वह अपने पति के साथ अफजलगढ़ से जसपुर आई थी और वह बाजार में अपने पति से बिछुड़ गई । इस पर पुलिस द्वारा तुरंत उसके पति का पता लगाने का प्रयास किया गया। महिला का पति उसे ढूंढते हुए कोतवाली पहुंचा । पुलिस ने उक्त महिला को उसके पति नौशाद पुत्र हकीमुद्दीन निवासी अफजलगढ़ जिला बिजनौर के सुपुर्द कर दिया।