छापे के दौरान जसपुर इंडेन गैस एजेंसी पर पाई गईं घोर अनियमितताएं 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : छापे के दौरान जसपुर इंडेन गैस एजेंसी पर घोर अनियमित पाई गईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उज्जवला लाभार्थियों को उनके खाते में सब्सिडी न पहुंचने तथा रिफलिंग न होने से परेशान होने की शिकायत मिलने पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी मुकुल गजरौला ने जसपुर इंडेन गैस एजेंसी पर छापा मारा और निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान घोर अनियमितताएं पाई गईं। खाद्य पूर्ति निरीक्षक मुकुल गजरौला ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी नहीं पहुंच रही है। उज्ज्वला लाभार्थियों को समय से रिफिलिंग नहीं मिल रही है। गजरौला ने बताया बिना नंबर प्लेट के वाहनों में उपभोक्ताओं को गैस वितरित की जा रही है। गैस वितरण वाहनों में अग्निशमन यंत्र भी नहीं है। साथ ही वजन मापने की मशीन भी नहीं है। मशीन है भी तो उसका सर्टिफिकेट 30 जनवरी 2025 को निरस्त हो चुका है ।