मुख्यमंत्री द्वारा जसपुर क्षेत्र के लोकतंत्र सेनानी डॉक्टर लोकमन सिंह गहलोत को किया गया सपत्नीक सम्मानित

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर के मोहल्ला चौहान निकट आर्य समाज मंदिर, निवासी लोकतंत्र सेनानी डॉक्टर लोकमन सिंह गहलोत व उनकी धर्मपत्नी चित्रा देवी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 25 जून 2025 को आपातकाल के विरोध में मनाये गए काले दिवस पर देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । उन्होंने सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार वक्त किया और उनकी कार्य प्रणाली की सराहना  की ।
लोकतंत्र सेनानी डॉक्टर लोकमन सिंह गहलोत ने बताया कि 25 जून सन 1975 को जब आपातकाल लागू हुआ था,तब वे बरेली के स्टेट आयुर्वैदिक कॉलेज में ट्रेनिंग कर रहे थे। उस समय उन्होंने‌ वहीं के अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर आपातकाल के विरोध में सत्याग्रह किया था और उन्होंने सत्याग्रह में शामिल लोगों के साथ आपातकाल का डटकर विरोध किया था ।
जिसके दौरान उन्होंने आपातकाल के विरोध में जमकर नारेबाजी की थी और आपातकाल विरोधी पैंपलेट वितरित किए थे। जिसके दौरान 25 दिसंबर सन् 1976 को पुलिस ने उन्हें व उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया गया था। वे और उनके साथी 5 माह तक बरेली जिला जेल में बंद रहे । उनके साथ सत्याग्रह करने व जेल जाने वालों में बरेली इंटर कॉलेज के 2 छात्र, एक छात्र बरेली डिग्री कॉलेज का व एक एडवोकेट शामिल थे। सत्याग्रह करने व जेल जाने पर उन्हें लोकतंत्र सेनानी घोषित किया गया था।