अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक कार्यकर्ताओं ने लोगों को किया नशे के प्रति जागरूक 

-सुशील चौहान

उत्तराखंड: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के जसपुर के पराविधिक कार्यकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जसपुर के गांधी पार्क में स्थानीय लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया । टोल फ्री नंबर 15100, इंटरनेट साइबर क्राइम निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने, सड़क सुरक्षा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर से मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर टीम नंबर 14 के पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार शर्मा व अजहरुद्दीन पराविधिक कार्यकर्ता वीर सिंह गौतम, श्रीमती मुनेश देवी, श्रीमती लता देवी तथा मोहल्ले वासी मोहन सिंह कश्यप, राजेंद्र सिंह , राजवती, कृष्णा ,सोनू ,अफसाना,  असगर आदि मौजूद रहे ।