नारायणपुर जसपुर 33 जिला पंचायत सीट से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रबल दावेदार महक परवीन का परिवार बसपा में शामिल 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की जिला पंचायत सीट नारायणपुर-33 से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रबल दावेदार महक परवीन का परिवार व उनके समर्थक बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए।

बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी 26 जून 2025 को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जसपुर क्षेत्र के ग्राम सन्यासियोंवाला पहुंचे और उन्होंने जसपुर क्षेत्र की जिला पंचायत सीट नारायणपुर-33 से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रबल दावेदार महक परवीन के पति अर्शी चौधरी ससुर मुजफ्फर चौधरी अन्य परिजनों व उनके समर्थकों को  बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई । मोहम्मद अर्शी चौधरी ने अपने परिजनों व सैकड़ो समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । गांव के सम्मानित लोगों व सहयोगियों ने अर्शी चौधरी व का भव्य स्वागत किया। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले बसपा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और जिला पंचायत सीट नारायणपुर 33 से बसपा से अपनी पत्नी महक परवीन को चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की । उन्होंने कहा कि वे सर्व समाज का समर्थन लेकर सीट को दम खम के साथ जिताकर बहुजन समाज पार्टी का गौरव बढ़ाने का काम करेंगे । उन्होंने क्षेत्र वासियों का कपूर समर्थन मिल रहा है । इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जसपुर विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल  सिंह सागर, जिला पंचायत चुनाव प्रभारी डॉ. वी एस गौतम,साबिर हुसैन, विधानसभा प्रभारी लाखन सिंह,अर्शी चौधरी के पिता मुजफ्फर चौधरी, बृजपाल घोंटा, जाकिर हुसैन,अली हसन, अब्दुल वकील, इमामुद्दीन मोहम्मद यामीन, इकबाल, शाहनवाज शानू, अलफाहाद आदि मौजूद रहे।