प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जसपुर पालिका अध्यक्ष को किया सम्मानित

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जसपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारीयों एवं व्यापारियों ने जसपुर नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । पालिका अध्यक्ष हाल ही में हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाये थे । इसलिए उन्हें 2 जुलाई 2025 को उनके कार्यालय पहुंचकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर  व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह, महामंत्री विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्पित रस्तोगी , जसपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद अरोड़ा ,राकेश कुमार ,हरीश कुमार, रोशन लाल, संजय कुमार ,राजुल जैन, अंकुर बंसल, गुलशन कुमार, विजय कुमार, समीर परवेज आदि मौजूद रहे ।