जसपुर उपखण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम कछारी सेवा निवृत्त, उनके स्थान पर हरि निरंजन बाबू बने नये उपखण्ड शिक्षा अधिकारी

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जसपुर खण्ड उप शिक्षा अधिकारी सीताराम कछारी सेवा निवृत्त हो गये । उनके स्थान पर हरि निरंजन बाबू खण्ड उप शिक्षा अधिकारी बने ।
अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर खण्ड उप शिक्षा सीताराम कछारी सेवा निवृत्त हो गये ‌। बीआरसी जसपुर में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । वक्ताओं ने उनके कार्यकाल व उनकी कार्यप्रणाली की मुक्तकंठ से सराहना की। उनके सराहनीय कार्यकाल हेतु उन्हें धन्यवाद दिया गया और उनका आभार व्यक्त किया गया। शिक्षक नेताओं अन्य शिक्षकों व विभागीय कर्मचारियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया । उनके स्थान पर हरि बाबू निरंजन को खण्ड उप शिक्षा अधिकारी जसपुर का नवीन दायित्व सौंपा गया । नवीन दायित्व मिलने पर शिक्षकों एवं खण्ड कार्यालय के कर्मचारियों ने नव नियुक्त उप शिक्षा अधिकारी हरि निरंजन बाबू को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । इस मौके पर शिक्षक नेता अमित त्यागी, कौशल चौधरी, पंकज कुमार, पंकज कुमार चौहान, संदीप कुमार, भारत सिंह, विमल सिंह चौहान, मोहम्मद उवेश, रतन सिंह, महबूब अली, सुधीर नेगी, प्रशांत कुमार, मोहम्मद अजीन, सीमा रानी, आंचल चौहान व अमित चौहान आदि मौजूद रहे ।