– सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत राजपुर से अंजुम जहां पत्नी शकील अहमद ने समर्थकों के साथ जसपुर खंड विकास कार्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान पद हेतु अपना नामांक पत्र दाखिल किया ।
इस मौके पर अहसान अली, नूर मोहम्मद, शकील मलिक, जगराज सिंह ,अनीस अहमद, कोमल ऊ ,चरन सिंह, बब्बल सिंह , रईस अहमद ,अब्दुल वसी, चेतराम सिंह,शीशपाल सिंह, बृजपाल सिंह , लेखराज सिंह, करण सिंह, अख्तर अली, प्रीतम सिंह ,शिवचरण सिंह, जाकिर हुसैन, अनीस हुसैन, मोहम्मद शाहरुख , विनोद कुमार, यशपाल, भूरे चौधरी, रफीक अहमद व नन्हे आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर अहसान अली, नूर मोहम्मद, शकील मलिक, जगराज सिंह ,अनीस अहमद, कोमल ऊ ,चरन सिंह, बब्बल सिंह , रईस अहमद ,अब्दुल वसी, चेतराम सिंह,शीशपाल सिंह, बृजपाल सिंह , लेखराज सिंह, करण सिंह, अख्तर अली, प्रीतम सिंह ,शिवचरण सिंह, जाकिर हुसैन, अनीस हुसैन, मोहम्मद शाहरुख , विनोद कुमार, यशपाल, भूरे चौधरी, रफीक अहमद व नन्हे आदि मौजूद रहे।