जसपुर क्षेत्र की नारायणपुर-33 जिला पंचायत सीट पर जिला पंचायत सदस्य पद की प्रबल दावेदार पवनदीप कौर और उनके समर्थकों ने किया क्षेत्र में किया व्यापक जनसंपर्क,मिला भारी जन समर्थन

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह के प्रमुख क्षेत्र जसपुर की नारायणपुर- 33 सीट पर जिला पंचायत सीट पर जिला पंचायत सदस्य पद की प्रबल दावेदार पवनदीप कौर पत्नी सुखबीर सिंह भुल्लर ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के गांव नारायणपुर , भवानीपुर , कालिया वाला कल्याणपुर आदि गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया । जिसके दौरान उन्हें भारी जन समर्थन मिला और जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया । जिला पंचायत सदस्य पद की पवनदीप कौर व उनके समर्थकों ने समर्थन देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया । जनसंपर्क अभियान में अमनप्रीत सिंह ,जगजीत सिंह भुल्लर, सुखवीर सिंह भुल्लर, पवनदीप कौर, हरप्रीत कौर, बलजीत कौर, रूपिंदर कौर, प्रेम सिंह सहोता ,राजू सहोता, सुखदीप सिंह सहोता, सुबेग सिंह, हरदीप सिंह, बलजीत सिंह, अजीत सिंह, पूरन सिंह, जगदीप सहोता, परमजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, रोहित पाल व जगदीश कुमार आदि  शमिल रहे ।