जसपुर की आवास-विकास कॉलोनी में चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, शोर मचाने पर चोर महिला को घर में बंद करके हो गए फरार ,कॉलोनी में दहशत

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर की आवास- विकास कॉलोनी ने एक घर पर धाव बोल दिया । ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए। महिला के शोर मचाने पर चोर उसे घर में बंद करके फरार हो गए । इस घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत आवास-विकास कॉलोनी निवासी रबीश पुत्र अतीक अहमद के घर में एक परिवार किराए पर रहता है और उनका परिवार मोहल्ला ईदगाह रोड स्थित अपने दूसरे मकान में रहता है । 15 जुलाई 2025 की रात्रि में चोरों ने उनके आवास-विकास कॉलोनी वाले मकान में चोरों ने धावा बोल दिया, जब किराएदार की पत्नी और उसकी पत्नी जोया और उसकी पत्नी की मां आशमा घर में सोई हुई थीं।  उसे समय जोया का पति अपने नवजात पुत्र के अस्पताल में था । उसके नवजात पुत्र का अस्पताल में भर्ती है । चोरों ने मेन गेट के बराबर वाले कमरे में ताला लगा देखकर सोचा कि घर के अंदर कोई नहीं है और चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए । खटपट होने पर महिलाओं की आंखें खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया । चोर पकड़े जाने के डर से भाग खड़े हुए और बाहर से दरवाजा बंद करके महिलाओं को घर के अंदर कैद करके चले गए । जोया ने फोन करके अपने पति और मकान मालिक को  घटना की जानकारी दी। इस पर उसका पति में मकान मालिक तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने बाहर से दरवाजा खोला, तब महिलाओं ने राहत की सांस ली। मकान मालिक ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरों का पता लगाने के लिए घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली । इस घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग डरे-सहमे हुए नजर आए । लोगों ने घटना का शिकार खुलासा करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो ।