निकाय चुनाव: भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया जसपुर भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

  • जसपुर ,ऊधम सिंह नगर,उत्तराखण्ड भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हवन पूजन के साथ किया गया किया गया ।

उत्तराखण्ड के प्रमुख नगर जसपुर का निकाय चुनाव कर्यालय नगर के पुराना नगर पालिका चौक में खोला गया । जिसका शुभारंभ 3 जनवरी 2025 को भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने फीता काटकर किया । उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पूरे जिला उधम सिंह नगर में चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में है । उन्होंने कहा कि जनपद ऊधम सिंह नगर की नगर पंचायत दिनेशपुर सीट पर अध्यक्ष पद का निर्विरोध चुनाव हो गया है । भाजपा के विजय अभियान की शुरूआत वहीं से हुई है । उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जनपद ऊधम सिंह नगर में शत प्रतिशत सफलता मिलेगी । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जताने का आह्वान किया । भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी अशोक खन्ना ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और चुनाव में सहयोग करने की अपील की । इस मौके पर पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खड़क सिंह चौहान , जिला महामंत्री , सुदेश कुमार चौहान,भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान, ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, डॉक्टर एमपी सिंह ,महेश सिंह प्रजापति , मास्टर भूदेव सिंह चौहान , शीतल जोशी , चेतन बसल, निकेश अग्रवाल , नवीन अग्रवाल , तरुण गहलोत, कुलदीप बंसल, गगन खन्ना, ओमप्रकाश नाना, अंकुर सक्सेना, सनी पधान ,चौधरी ब्रजवीर सिंह, जुम्मा ठेकेदार , नरेश सागर , चौधरी रणवीर सिंह , पुष्प कुमार बिश्नोई, महिपाल सिंह चौहान , त्रिलोकचंद अरोरा, रिंकू चौहान, राजीव शर्मा, नीलकमल शर्मा , उमा बिश्नोई, अनीता पवार ,ज्योति कश्यप , लक्ष्मी देवी, नेमीशरण शर्मा, पवन वर्मा, दीपक ख�