त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जसपुर क्षेत्र में 84.76 प्रतिशत मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूवर्क संपन्न

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु 84.76 प्रतिशत मतदान हुआ । कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने का समाचार है । शांतिपूर्वक मतदान कराए जाने हेतु क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया । मतदान के दौरान क्षेत्र के मतदान केदो पर एक प्लाटून आईआरबी, एक प्लाटून महिला पीएसी एक प्लाटून पुरुष पीएसी,जसपुर कोतवाली के अलावा अन्य सुरक्षा बल तैनात किया गया । कुछ मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान होने का भी समाचार प्राप्त हुआ । फर्जी मतदान के दौरान एक-दो स्थानों पर हल्की-फुल्की झड़पें व विवाद होने का समाचार है । जिसे सुरक्षा बल द्वारा लोगों को शांत कर निपटा दिया गया ।