हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री महेश प्रजापति का जन्मदिन

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर निवासी भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री महेश प्रजापति का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उपस्थित लोगों ने महाराजा दक्ष राजा दक्ष प्रजापति का चित्र भेंट किया । उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घायु की कामना की । कार्यक्रम का आयोजन जसपुर अस्पताल रोड स्थित एच एस फिटनेस सेंटर पर किया गया । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज पाल, भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान, भाजपा नगर महामंत्री विशाल एवं रवि मनी, दक्ष प्रजापति महासभा के संरक्षक जगदीश प्रजापति, समदर्शी संस्था के अध्यक्ष आरपी सिंह, देशराज प्रजापति, मास्टर चंद्रपाल,वीरेंद्र प्रजापति, रोहित राजा आदि लोगो के अलावा दक्ष प्रजापति महासभा की पूरी टीम, गोला डेविड एवं बजरंग दल की पूरी टीम मौजूद रही ।