विश्व हिंदू परिषद व उत्तरी देव धाम जनकल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने की लावारिस मृत गाय की अंत्येष्टि

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: किसी व्यक्ति द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के जसपुर-पतरामपुर रोड स्थित बाईपास के जमनी वाला अंडरपास के पास एक बूढ़ी गाय को खड्ड में फेंक दिया गया था । 20 अगस्त 2025 को खड्ड में एक लावारिस गाय के पड़े होने की सूचना मिलने पर गोरक्षा के क्षेत्र में सक्रिय उत्तरी देव धाम जनकल्याण समिति,जमनी वाला जसपुर के संस्थापक अध्यक्ष महाराज सिंह चौहान व उनके सहयोगी जमनी वाला निवासी गजेंद्र सिंह चौहान ने जेसीबी मंगा कर खंड में पड़ी गाय को रेस्क्यू किया । उसके बाद उन्होंने गाय को चारा-पानी दिया तथा उसका उपचार कराया । लेकिन घायल गाय ने रात्रि के दौरान दम तोड़ दिया । इस पर 21 अगस्त 2025 को विश्व हिंदू परिषद व उत्तरी देव धाम जनकल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने अमृत गाय की विधि विधान के साथ अंत्येष्टि की । इस मौके पर विहिप कार्यकर्ता नितिन चौहान, पवन वर्मा, चंद्रपाल सिंह, मनोज कश्यप, नीरज कुमार, राहुल चौहान तथा उत्तरी देव धाम जनकल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष महाराज सिंह चौहान,गजेंद्र सिंह चौहान व ध्रुव सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।