-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी दो सगे भाईयों धर्मेंद्र सिंह व विजेंद्र सिंह 
पुत्र गण करन कश्यप 2 सितंबर 2025 को गणेश जी की मूर्ति के विसर्जन के दौरान रामगंगा नदी के भूतपुरी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के घाट पर डूब गए थे और दोनों की मौत हो गई थी। जिनमें से पहले बड़े भाई धर्मेंद्र की लाश तीसरे दिन बृहस्पतिवार को मिली । उसके बाद छोटे भाई विजेंद्र सिंह की लाश भी मिल गई । थाना अफजलगढ़ , बिजनौर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों भाईयों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया । एक ओर जहां दोनों भाइयों की अत्यधिक दुखद मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है,वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई है । परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है ।


Post Views: 283