उत्तराखंड : जसपुर की सामाजिक संस्था राष्ट्र सेवा मंच ने शिक्षक दिवस पर 100 शिक्षकों को सम्मानित किया।
जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर नगर की सामाजिक संस्था राष्ट्र सेवा मंच द्वारा शिक्षक दिवस पर नगर के मिलन वेंकट हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खड़क सिंह चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा डॉक्टर एमपी, सिंह, अवनीश चौहान, तरुण गहलोत, हरिओम सिंह , संजय गोयल, स्वतंत्र मिश्रा विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता निकेतन अग्रवाल ने की । कार्यक्रम के संयोजक संस्था के महासचिव मास्टर यशपाल शर्मा रहे । इस मौके पर 100 शिक्षकों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव यशपाल शर्मा व कोषाध्यक्ष विशाल कश्यप ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम के संयोजक यशपाल शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉक्टर सीपी सिंह, डॉक्टर मोहन सिंह, नेमीशरण शर्मा, रामपाल सिंह, डॉक्टर पीके वर्मा, हृदयेश चौहान, चेतन चौहान, दिग्विजय चौहान, अजय राणा, इंद्रवीर सिंह, महेंद्र सिंह टेकचंद, विनोद शर्मा, पुष्कर एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।