पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी ने मुख्यमंत्री को जसपुर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: उत्तराखंड के प्रमुख नगर जसपुर के युवा भाजपा नेता पूर्व सासंद प्रतिनिधि शीतल जोशी ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनका स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया । इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से हुए किसानों के नुकसान का आकलन कर कर किसानों को आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की।
उन्होंने समस्याओं के क्रम में मुख्यमंत्री से मांग की कि जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र बनाया जाए । उन्होंने स्टेडियम बनाने की भी मांग की । उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बताया कि के मुख्यमंत्री द्वारा जसपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 सड़कों का निर्माण स्वीकृत किया है ।