जसपुर पुलिस ने चलाया हुड़दंगियों व अराजक तत्वों की धर पकड़ करने का अभियान, 8 वर्ष पहले पुलिस टीम पर हमला करने वाले 14 वारंटी गिरफ्तार

जसपुर, ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड: वर्ष 2017 में दो पक्षों में आपस में हुए झगड़े के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर हमला करने वाले 14 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया । निकाय चुनाव आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर, मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा हुड़दंगियों व वारंटियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जसपुर पुलिस द्वारा 06/01/25 की रात्रि में ग्राम नारायणपुर में वारंटियों के घरों पर दबिश देकर  14 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में पटाखे चलाने के दौरान दो पक्षों में खासा विवाद हो गया था । जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच झगड़ा और पत्थरबाजी हो गई थी । घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची जसपुर पुलिस टीम पर  हुड़दंगियों ने बलवा करते हुए पुलिस टीम पर भी पथराव कर हमला कर दिया था । तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक की तहरीर के आधार पर 49 हुड़दंगियों के खिलाफ धारा 147/148/323/504/506/353/34 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजिकृत किया गया था । यह है प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है । न्यायालय द्वारा लंबे समय से अदालत में हाजिर होने के लिए समन जारी किए जा रहे थे, लेकिन हुड़दंगियों द्वारा न्यायालय के आदेश को लगातार दरकिनार किया जा रहा था । जिस कारण यह प्रकरण लंबे समय से लंबित चल रहा है । इस मामले में न्यायालय द्वारा 14 वारंटियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए । जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार वारण्टी

नरेन्द्र कुमार मोदी पुत्र ओमकार, शेरखान पुत्र मुबारिक हुसैन मोहित पुत्र ओमकार, तबी हुसैन पुत्र शराफत हुसैन, विक्की उर्फ सिद्धार्थ पुत्र रमेश ,सईद पुत्र सगीर उर्फ शकीर, मुनेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह ,दिलशाद उर्फ लाला पुत्र अब्दुल सलाम उम्र ,सोनू पुत्र दामोदर ,अकबर डम्पी उर्फ अमीर खान पुत्र बाबू खां ,ओमकार पुत्र सीताराम,  दीपक कुमार पुत्र मुन्नु सिंह, संजीव पुत्र सीताराम ,तारा पुत्र मुन्ना उर्फ करन सिंह निवासी नारायणपुर जसपुर

वारंटियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल, एस एस आई जावेद मलिक , एस आई कृष्ण चन्द्र आर्य, हरीश आर्य,सुशील कुमार ललित सिंह तथा कांस्टेबल नवीन प्रकाश, विपिन, किशोर गिरी हेम गिरी, एच जी कपिल कोतवाली जसपुर ।