…तो जसपुर में लहरा रहा है फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर के प्रमुख स्थान सुभाष चौक पर 100 फुट से अधिक ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित है । जो फट गया है और पिछले कई दिनों से फटा हुआ ही लहरा रहा है । इस फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज की यह तस्वीर 11 सितंबर 2025 को खींची गई ।