जसपुर क्षेत्र के गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या,परिवार में मचा कोहराम,मां का रोते-रोते बुरा हाल, गांव वासियों में जबर्दस्त आक्रोश,जताई बलात्कार कर हत्या किए जाने की आशंका,  पुलिस अधिकारियों ने किया घटनास्थल का निरीक्षण लिया स्थिति का जायजा, तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर अस्पताल में व हाईवे पर किया जबर्दस्त हंगामा, पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, स्थिति हुई बेकाबू, स्थिति बिगड़ते देख बुलाया गया अतिरिक्त पुलिस बल, बांमुश्किल पाया गया स्थिति पर काबू

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव अमिया वाला में अज्ञात द्वारा धारदार हथियार से करीब 13 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई ।
जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव की एक करीब 13 वर्षीय किशोरी अपराह्न करीब 2:00 बजे लापता हो गई। जब वह घंटों तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह गांव से सटे गन्ने के खेत में लहू-लुहान अवस्था में पड़ी मिली । जिससे गांव में सनसनी फ़ैल गई । किशोरी के परिजनों व गांव वासियों द्वारा घायल अवस्था में तत्काल जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतका की मां अपनी पुत्री की मौत पर फूट-फूट कर रोने लगी और रोते-रोते उसका बुरा हाल हो गया । इस हृदय विदारक घटना से आहत गांव वासी भारी संख्या में अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने किशोरी के साथ बलात्कार कर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की । घटना के विरोध में व किशोरी के हत्यारों को तत्काल पकड़े जाने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की व जबर्दस्त हंगामा किया । आक्रोशित लोग मांग कर रहे थे कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाएंगे और जब तक पहले से किसी मामले में जेल में बंद मृतका के पिता को नहीं लाया जाएगा, तब तक वे किशोरी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे । क्षेत्रीय विधायक आदेश सिंह चौहान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरजीत सिंह ढिल्लों व अन्य लोगों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया । उसके बाद घटना से आक्रोशित गांव वासियों ने जसपुर जीजीआईसी के पास हाईवे पर भी जबर्दस्त हंगामा किया और जाम लगा दिया । आक्रोशित गांव वासियों पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने बांमुश्किल से जाम खुलवाया । आक्रोशित लोगों ने पुनः पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त हंगामा करना शुरू कर दिया और जाम लगा दिया । जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई । मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद प्रतिनिधि व जसपुर गुरुद्वारा साहिब के ज्ञानी ने आक्रोशित लोगों को उचित कार्यवाही कराने का विश्वास दिलाया और जसपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी से वार्ता कराई व घटना के संबंध में तहरीर दिलवाई । तब कहीं जाकर जाम खुल पाया । समाचार लिखने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई । पुलिस घटना की छानबीन करने में जुटी हुई है। लेकिन उसे अभी किसी प्रकार की सफलता नहीं मिल पाई । जिसके कारण इस घटना को लेकर गांव वासियों में आक्रोश बरकरार है ।