-सुशील चौहान
उत्तराखंड : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जसपुर के अध्यक्ष हरिओम सिंह
ने पंजाब में आई बाढ़ के पीड़ितों के लिए दान देने वाले सभी दानदाताओं व सहयोगियों को कोटि कोटि साधुवाद दिया । उन्होंने कहा कि 28 सितंबर (रविवार) को जसपुर की बाढ़ सहायता टीम नगद राहत धनराशि लेकर पंजाब जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी दानदाताओं के सहयोग से लगभग 900000 लाख रुपए एकत्र हुए हैं । जसपुर की बाढ़ सहायता टीम ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 5 एकड़ से छोटे किसान जिनको बाढ़ में अत्यधिक नुकसान हुआ है(जिनका कोई पारिवारिक सदस्य शासकीय सेवा में हो, जिसे अपना कारोबार अच्छा चल रहा हो, जिसके परिवार का कोई सदस्य कम से कम 5 वर्ष पूर्व विदेश गया हो और वहां अच्छे से सेटल हो गया हो, जिनकी आमदनी का कोई अन्य स्रोत हो ऐसे सभी परिवारों को छोड़कर) किसानों को अधिकतम ₹10000 नगद धनराशि दी जाएगी । नगद धनराशि अधिकतम किसानों तक पहुंचे ऐसी कोशिश की जाएगी । कोई भी स्वयंसेवक सहायता टीम के साथ चलना चाहे तो वह 26 सितंबर तक व्यापार मंडल, प्रेम सिंह सहोता, ,दर्शन सिंह देओल, जसपुर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ,मिशन खालसा से संपर्क कर सकते हैं ।
ने पंजाब में आई बाढ़ के पीड़ितों के लिए दान देने वाले सभी दानदाताओं व सहयोगियों को कोटि कोटि साधुवाद दिया । उन्होंने कहा कि 28 सितंबर (रविवार) को जसपुर की बाढ़ सहायता टीम नगद राहत धनराशि लेकर पंजाब जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी दानदाताओं के सहयोग से लगभग 900000 लाख रुपए एकत्र हुए हैं । जसपुर की बाढ़ सहायता टीम ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 5 एकड़ से छोटे किसान जिनको बाढ़ में अत्यधिक नुकसान हुआ है(जिनका कोई पारिवारिक सदस्य शासकीय सेवा में हो, जिसे अपना कारोबार अच्छा चल रहा हो, जिसके परिवार का कोई सदस्य कम से कम 5 वर्ष पूर्व विदेश गया हो और वहां अच्छे से सेटल हो गया हो, जिनकी आमदनी का कोई अन्य स्रोत हो ऐसे सभी परिवारों को छोड़कर) किसानों को अधिकतम ₹10000 नगद धनराशि दी जाएगी । नगद धनराशि अधिकतम किसानों तक पहुंचे ऐसी कोशिश की जाएगी । कोई भी स्वयंसेवक सहायता टीम के साथ चलना चाहे तो वह 26 सितंबर तक व्यापार मंडल, प्रेम सिंह सहोता, ,दर्शन सिंह देओल, जसपुर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ,मिशन खालसा से संपर्क कर सकते हैं ।