जसपुर क्षेत्र के गांव रायपुर के व्यक्ति की मछली पकड़ते समय रामगंगा नदी में डूब कर मौत,परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में छाई शोक की लहर 

 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव रायपुर निवासी करीब 45 वर्षीय फिरोज अहमद पुत्र निसार अहमद 26 सितंबर 2025 को अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव बेरखेड़ा,सुरजन नगर के पास रामगंगा नदी में मछली पकड़ने गया था । जिसके दौरान वह नदी में डूब गया । घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम ठाकुरद्वारा,मुरादाबाद के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और उसने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे व्यक्ति की तलाश की । लेकिन उसका पता नहीं लग पाया । 27 सितंबर 2025 को पुनः डूबे व्यक्ति की तलाश की गई । जिसके दौरान रामगंगा नदी से उसका शव बरामद हुआ । ठाकुरद्वारा पुलिस ने परिजनों की मांग पर मृतक का शव पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम कराये ही उसके परिजनों को सौंप दिया । उसके बाद गमगीन माहौल में उसकी अंत्येष्टि कर दी गई । मृतक मृतक के चार बच्चे तीन पुत्र व एक पुत्री है । फिरोज अहमद की की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई । उसकी मौत पर पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, विधायक आदेश सिंह चौहान,जसपुर पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट, जिला पंचायत सदस्य नईम अहमद,भाजपा नेता खड़क सिंह चौहान, रायपुर के प्रधान दिलशाद शाह उर्फ नाटू , राजपुर के प्रधान पिता शमीम अहमद दूधिया, पूर्व प्रधान ब्रह्मानंद लाहोरी, पूर्व प्रधान कमरुद्दीन आदि गणमान्य लोगों ने रामगंगा नदी में डूब कर हुई फिरोज आलम की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया ।