– सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर के एक दुकानदार की दुकान के सामने से 1 अक्टूबर 2025 को प्रातः काल दुकान का सामान चोरी हो गया । समान चोरी करने वाली व्यक्ति का चेहरा सीसीटीवी कैमरे से स्पष्ट नहीं हो पाया । इस पर दुकानदार ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जसपुर को अवगत कराया ।
इस पर प्रांतीय उद्योग अध्यक्ष हरिओम सिंह व व्यापार मंडल के कार्यकर्ता हरिओम जनरल स्टोर निकट चूने वाली गली आनंद मार्केट पहुंचे। तत्काल उक्त विषय पर कार्यवाही करते हुए व्यापार मंडल ने तत्परता से व्यापारी के चोरी हुए सामान पता लगाकर तुरंत व्यापारी के सुपुर्द किया । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की तत्कालिक कार्रवाई को देख कर व्यापारी ने प्रसन्नता व्यक्त की और उसने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिय।
इस पर प्रांतीय उद्योग अध्यक्ष हरिओम सिंह व व्यापार मंडल के कार्यकर्ता हरिओम जनरल स्टोर निकट चूने वाली गली आनंद मार्केट पहुंचे। तत्काल उक्त विषय पर कार्यवाही करते हुए व्यापार मंडल ने तत्परता से व्यापारी के चोरी हुए सामान पता लगाकर तुरंत व्यापारी के सुपुर्द किया । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की तत्कालिक कार्रवाई को देख कर व्यापारी ने प्रसन्नता व्यक्त की और उसने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिय।
Post Views: 128