2 अक्टूबर को ऐतिहासिक बड़े शिव मंदिर पर लगने वाले दशहरा मेले में निशुल्क जल वितरण कर जसपुर की सामाजिक संस्था “समदर्शी” मनाएगी अपनी सिल्वर जुबली

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर की  अग्रणी सामाजिक संस्था “समदर्शी” जसपुर-पतरामपुर रोड स्थित ऐतिहासिक बड़े मंदिर परिसर में लगने वाले दशहरा मेले विगत 25 वर्षों से निःशुल्क जल वितरण करती चली आ रही है । संस्था इस बार भी बड़े शिव मंदिर पर 2 अक्टूबर 2025 को लगने वाले दशहरा मेले में निशुल्क जल वितरण करेगी और इसी रूप में जनमानस की सेवा कर अपनी सिल्वर जुबली मनाएगी । उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष आर.पी.सिह ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दशहरा मेले व  संस्था के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।