खेड़ा लक्ष्मीपुर के प्रधान नईम अहमद ने गांव में हुई गुलदार के हमले की घटना पर जताई चिंता, लोगों को सतर्क रहने का दिया सुझाव, गुलदारों के हमले की घटनाओं के लिए वन विभाग को ठहराया जिम्मेदार

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड : जनपद उधम सिंह नगर की कोतवाली जसपुर क्षेत्र के गांव खेड़ा लक्ष्मी पुर के प्रधान नईम अहमद ने 3 अक्टूबर 2025 को गांव के दो युवकों पर गुलदार के हमले की घटना गहरी चिंता जताई और इस घटना के बाद दहशत में आए गांव वासियों से अनुरोध किया कि वे रात-विरात अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न घूमे और यदि किसी आवश्यक कार्य से रात को घर से बाहर जाए तो सतर्कता बरतें । खेतों पर काम करते समय भी सतर्कता बरतें और अपना बचाव करें । फिलहाल खेतों पर काम करने समूह में जाएं ।  वे शीघ्र ही वन विभाग के अधिकारियों से बात करके पास के क्षेत्र में घूम रहे गुलदारों को कड़कड़ जंगल में छोड़ने की मांग करेंगे। क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व गुलदार के हमले में खेत में गेहूं की फसल काट रहे पास के गांव रहमापुर के एक व्यक्ति की जान जा चुकी है । इसके अलावा उसके बाद जसपुर क्षेत्र में गुलदार के हमले की कई घटनाएं घट चुकी हैं । इसके बावजूद वन विभाग आबादी क्षेत्र में घूम रहे गुलदारों को पकड़ने का कोई इंतजाम नहीं कर रही हैं । उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही गुलदारों के हमले की घटनाओं के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराया ।