उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर की श्री राम बस्ती आवास विकास कालोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।
सर्वप्रथम शस्त्र पूजन किया गया। मुख्य वक्ता और सह नगर संघचालक द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलने का आवाह्न किया । इस कार्यक्रम में 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया । मुख्य वक्ता के रूप में डालचंद क्षेत्रीय संगठन मंत्री बनवासी कल्याण आश्रम ने हिंदुओं को संगठित रहने का संदेश दिया और कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम आयोजित किए हैं, इसी प्रकार यदि हिंदू वसुधैव कुटुंबकम की भावना से संगठित होकर काम करेंगे तो हम अपने देश को परम वैभव तक पहुंचा सकते हैं । इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में माननीय मुनीष जैन ,सह नगर संघचालक अरविंद राव , विभाग सेवा प्रमुख सौरभ , जिला प्रचारक काशीपुर ,अरविंद प्रांत कार्यकारिणी सदस्य उत्तराखंड ,राजीव कौशिक जिला कार्यवाह काशीपुर, सुशांत जिला सेवा प्रमुख काशीपुर ,सुरेंद्र जिला पर्यावरण प्रमुख काशीपुर ,गिरीश जोशी जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख काशीपुर तथा अनेक स्वयंसेवक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक की भूमिका अंबुज बिश्नोई द्वारा निभाई गई।
जसपुर के श्री रामचंद्र सिंह शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष
-सुशील चौहान