जसपुर के स्टेडियम के प्रस्ताव पर अग्रिम कार्यवाही व क्षेत्र के क्षतिग्रस्त मार्गो के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले जसपुर के भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल,मुख्यमंत्री को दिया जसपुर आने का न्योता, मुख्यमंत्री ने न्योता सहर्ष किया स्वीकार

-सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर में शीघ्र स्टेडियम बनाए जाने को लेकर चिंतित जसपुर क्षेत्र के भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल  देहरादून में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और उन्होंने अनुरोध किया कि जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा जसपुर में स्टेडियम निर्माण को लेकर प्रस्तुत की गई रिपोर्ट पर अग्रिम कार्यवाही शीघ्र की जाए, ताकि जन भावनाओं के अनुरूप
स्टेडियम का निर्माण जल्द से जल्द हो सके । डॉक्टर सिंघल ने मुख्यमंत्री से जसपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षतिग्रस्त मार्गो का शीघ्र पुनर्निर्माण कराने का भी अनुरोध किया व क्षतिग्रस्त मार्गो की सूची सौंपी तथा दोनों प्रस्तावों पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान किए जाने का आग्रह किया । उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर लौटने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री ने दोनों प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर त्वरित कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया । डॉक्टर सिंघल ने बताया कि उनके द्वारा दीपावली के बाद मुख्यमंत्री को जसपुर आने का न्योता दिया गया । जिस पर मुख्यमंत्री ने जसपुर आने का न्योता सहर्ष स्वीकार किया ।