जसपुर में 2 उचक्के वृद्ध से 10000 रुपए छीन कर फरार 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: दो उचक्के जसपुर में बैंक से कैश लेकर घर लौट रहे वृद्ध से 10000 रुपए छीनकर फरार ह गए ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत गांव सन्यासियों वाला निवासी बुजुर्ग आदमी घासी राम निवासी बैंक ऑफ़ बड़ौदा से प्रातः करीब 11 बजे 10000 रुपए निकाल कर घर लौट रहे थे, तभी जसपुर-काशीपुर मार्ग पर लपकना नदी के पास स्थित नौमी वाले जाहर वीर मंदिर के सामने से दो लोग उनसे बैंक से नकल गई 10000 की रकम छीनकर फरार हो गए  । जसपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिओम सिंह ने जसपुर कोतवाली पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दे दी है। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और उसने घटना की छानबीन शुरू कर दी ।