-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर जसपुर में अचानक सैंपल इंस्पेक्टर का छापामार दल पहुंचने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया । पता चलने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिओम सिंह के आवाह्न पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य एकत्र हो गए। और उन्होंने एकजुट होकर सैंपल इंस्पेक्टर से किसी भी दुकानदार क सैंपल न भरने का अनुरोध किया । इस पर छापामार दल बैरन लौट गया । व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरिओम सिंह ने व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों के उनकी एक आवाज पर एकत्र होने पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों की एकता के बल ही सैंपल इंस्पेक्टर की टीम व्यापारियों का अनुरोध मानकर वापस अपने कार्यालय चली गई । व्यापार मंडल की सहयोगी टीम में व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह, महामंत्री विमल अग्रवाल, हरीश कुमार ग्रोवर, हरीश रेडीमेड ,अंकुर बंसल, अवलोक जैन ,मोहम्मद यामीन ,राजुल जैन ,सुंदर लाल अरोड़ा ,नीलकमल ,गौरव बंसल, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।