गदरपुर में सड़क दुर्घटना में कुचले गरीब युवक के पैर,उपचार के लिए नहीं है पैसा,परिजन उपचार हेतु लोगों से मांग रहे हैं आर्थिक मदद 

-सुशील चौहान 
 उत्तराखण्ड : गदरपुर में डंपर के नीचे आकर एक मोटरसाइकिल चालक युवक के दोनों पर कुचल गए ।
जानकारी के अनुसार गांव खुशहालपुर सकैनिया,गदरपुर निवासी बूटा सिंह पुत्र मक्खन सिंह 24 अक्टूबर 2025 को एक बीमार व्यक्ति क  रक्तदान करने मोटरसाइकिल से रुद्रपुर गया था । रक्तदान करके गदरपुर वापस आते समय भैंसिया मोड़ के पास उसकी मोटरसाइकिल डंपर के नीचे आ गई । जिससे बूटा सिंह के दोनों पैर कुचल गये और वह गंभीर रूप से घायल ह गया । उसे उपचार हेतु रुद्रपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया । वह बहुत गरीब परिवार का है । उसके परिजन उसका उपचार करने में सक्षम नहीं हैं । उन्हें इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है । उसके परिजनों ने लोगों से निवेदन है कि जितना हो सके परिवार की मदद करें । Account number- 080221011170083
IFSC code – UNBA0000802
Mobile number-9528248396, 7017688618,9927575581,7505348515