जसपुर के पास दो बाईकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर-कलियाशावाला मार्ग पर 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जनपद ऊधम सिंह नगर की कोतवाली जसपुर क्षेत्र अंतर्गत जसपुर-कालियावाला मार्ग पर 7 नवंबर को दोपहर के समय दो मोटरसाइकिलों मोटरसाइकिल नंबर यूके 18 जी 3255 व यूके 18 क्यू 1357 की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिससे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों के शरीर से रक्त श्राव होने के कारण सड़क लाल हो गई । सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से एक घायल को उसके साथी तत्काल उपचार हेतु अस्पताल ले गए । घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । लोगों ने एंबुलेंस 108 व जसपुर पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसने स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अन्य दो लोगों को भी उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। समाचार लिखने तक घायलों के नाम व पता ज्ञात नहीं हो पाया ।