-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदर्श शिक्षा निकेतन आदर्श नगर गढ़ी नेगी, जसपुर के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में कार्यरत भोजन माता सुषमा
पत्नी स्वर्गीय श्री सचिन को 8 नवंबर 2025 को नोटिस देकर उन्हें उनकी सेवा समाप्त किए जाने की सूचना दी। पीड़िता ने प्रगतिशील महिला एकता केंद्र संगठन व अन्य सहयोगियों के सहयोग से उप जिला अधिकारी,जसपुर व खण्ड शिक्षा अधिकारी,जसपुर के कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों की गैर मौजूदगी में दोनों कार्यालयों में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन पर लगाये गये आरोपों को गलत ठहराया गया और विद्यालय में लंबे समय से काम किए जाने के बाद बदले की भावना से उनकी सेवा समाप्त किए जाने का आरोप लगाया गया। पत्र देने वालों में पीड़िता सुषमा तथा उनके सहयोगी पदम सिंह, सुरेश चंद शर्मा, साहिस्ता,समन दीप कौर,किरन देवी व शिवम शामिल रहे ।
पत्नी स्वर्गीय श्री सचिन को 8 नवंबर 2025 को नोटिस देकर उन्हें उनकी सेवा समाप्त किए जाने की सूचना दी। पीड़िता ने प्रगतिशील महिला एकता केंद्र संगठन व अन्य सहयोगियों के सहयोग से उप जिला अधिकारी,जसपुर व खण्ड शिक्षा अधिकारी,जसपुर के कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों की गैर मौजूदगी में दोनों कार्यालयों में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन पर लगाये गये आरोपों को गलत ठहराया गया और विद्यालय में लंबे समय से काम किए जाने के बाद बदले की भावना से उनकी सेवा समाप्त किए जाने का आरोप लगाया गया। पत्र देने वालों में पीड़िता सुषमा तथा उनके सहयोगी पदम सिंह, सुरेश चंद शर्मा, साहिस्ता,समन दीप कौर,किरन देवी व शिवम शामिल रहे ।