सावधान:अज्ञात व्यक्ति ने सैनी महा सभा ग्रुप से जुड़े युवा इंजीनियर की आईडी हैक कर ग्रुप में डाले नग्न अश्लील फोटो,मचा हड़कंप,तत्काल पुलिस को दी गई घटना की सूचना

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: सावधान रहिए अज्ञात व्यक्ति ने सैनी महासभा ग्रुप से जुड़े युवक की आईडी हैक कर ग्रुप में नग्न अश्लील फोटो डाल दिये ।
सैनी महासभा ग्रुप एक प्रतिष्ठित बड़ा ग्रुप है । किसी अज्ञात व्यक्ति ने रुद्रपुर सिडकुल में कार्यरत एक युवा इंजीनियर की आईडी हैक कर ली और उसकी आईडी से सैनी महासभा ग्रुप में नग्न अश्लील फोटो डाल दिये । जिससे ग्रुप से जुड़े लोगों मैं हड़कंप मच गया । सभी लोग हैरत में पड़ गए और शर्मसार हो गए । ग्रुप से जुड़े लोगों ने इन अश्लील फोटो के संबंध में आपस में एक-दूसरे से पूछा तो पता चला किसी व्यक्ति द्वारा इंजीनियर युवक की आईडी हैकर ग्रुप में नग्न अश्लील फोटो डाले गए हैं । घटना का पता चलने ही ग्रुप के एडमिन द्वारा ग्रुप में पड़े इन नग्न अश्लील फोटो को तुरंत डिलीट किया गया और संबंधित नंबर को ग्रुप से हटाया गया । उधर घटना का पता चलते ही संबंधित युवा इंजीनियर द्वारा रुद्रपुर पुलिस को घटना की सूचना देकर इस मामले की जानकारी दे दी गई है । पुलिस तत्काल इस मामले की जांच में जुट गई । उसने शिकायतकर्ता से आवश्यक पूछताछ की ।
संबंधित लोगों द्वारा बताया गया कि इससे पहले कभी इस ग्रुप में इस तरह के फोटो नहीं डाले गए । उन्होंने इस पर खेद वक्त किया और पुलिस से मांग की कि इस घटना की जांच कर इस प्रकार की घिनौनी हरकत करने वाले व्यक्ति का पता लगा कर उसके कानूनी कार्यवाही की जाए ।