-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जसपुर के पास अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली । जिससे आसपास के क्षेत्रमें सनसनी फैल गई ।
जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर 2025 की रात्रि में जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली पुलिस को नगर क्षेत्र में जसपुर-काशीपुर मार्ग स्थित नगर से सटे जहार वीर मंदिर के पास एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश पड़ी होने की सूचना मिली । पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची । पुलिस ने घटनास्थल स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने जुट गई। लेकिन जब काफी प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुट गई । लेकिन समाचार लिखने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसे समझा जा रहा है कि शव को किसी अन्य क्षेत्र से लाकर उक्त स्थान पर फेंका गया है । नगर के पास सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फ़ैली हुई है । पुलिस ने इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है ।