नादेही चीनी मिल ने किया 5 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का 5.53 करोड़ का भुगतान,चीनी मिल ने अब तक खरीदा 4.90 हजार क्विंटल गन्ना, किया 42630 क्विंटल चीनी का उत्पादन 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड राजपुर-पूरनपुर-नादेही ने किसानों से 5 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया। मिल के प्रधान प्रबंधक चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि शनिवार को मिल ने पांच दिसंबर तक खरीद गए 1.36 लाख कुंतल गन्ने का 5.53 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया । इससे पहले मिल प्रशासन ने 28 नवंबर तक खरीदे गए करने का भुगतान किया था । मिल का पर पेराई सत्र सत्र 12 नवंबर को शुरू हुआ था । पेराई सत्र शुरू होने से अब तक चीनी मिल ने 4 लाख 90 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की और करीब 42630 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया । उल्लेखनीय है कि मिल प्रशासन ने एक सप्ताह में 2 बार किसानों के गन्ने का भुगतान किया ।