उत्तराखंड: एक युवक की भोगपुर डैम में डूब कर मृत्यु हो गई । जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार जसपुर, ऊधम सिंह नगर कोतवाली अंतर्गत गांव भोगपुर डाम निवासी युवक बूटा सिंह पुत्र टीका सिंह (उम्र 24 वर्ष) 28 जनवरी को पास के भोगपुर डैम की तरफ गया था, जो अपने घर वापस नहीं लौटा । इस पर उसके परिजनों व सगे संबंधियों को आशंका कि वह डैम में डूब गया । उनके द्वारा उसे काफी तलाश किया गया । लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया । घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम चतर सिंह चौहान व पुलिस टीम मौके पर पहुंची । युवक के डैम में डूबे होने की आशंका से उसकी तलाश करने के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें बुलाई गईं । 29 जनवरी 2025 को पुलिस, एनडीआरफ व एसडीआरएफ की टीमों , स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद डैम में डूबे युवक बूटा सिंह का शव भोगपुर डैम से बरामद किया गया । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसका पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । युवक बूटा सिंह की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Post Views: 90